विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी : जॉइंट फोरम टी ऑफ वेस्ट बंगाल की ओर से शुक्रवार को नौ सूत्री मांगों के समर्थन में नक्सलबाड़ी बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। जानकारी देते हुए चिया कमान मजदूर यूनियन के गौतम घोष ने बताया कि शुक्रवार को पानीघाटा मोड़ से बीडीओ ऑफिस तक रैली निकाली गई। इसके बाद विरोध प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात चाय श्रमिकों की बोनस, 60 साल में रिटायरमेंट, पेंशन छः हजा़र प्रति माह मुहैया कराने आदि को लेकर नौ सूत्री मांगों के समर्थन में नक्सलबाड़ी बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया की चाय श्रमिकों के हित में रखे गए मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी 6 जून को सिलीगुड़ी में विशाल रैली व विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें तराई पहाड़ व डुवार्स से काफी संख्या में श्रमिक शामिल होंगे।
इस मौके पर गौतम घोष, राजू सरकार, ललिता सौरिया, विनोद प्रधान, विजय कुजूर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।