
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
मानसून के कारण बंद हुए बालू घाट की वजह से भंडारित बालू- पत्थर के खनन करने का आदेश होने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा रोका जा रहा है। गुरुवार को नक्सलबाड़ी ट्रैक्टर एसोसिएशन ने यह आरोप लगाते हुए नक्सलबाड़ी में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि प्रशासन भंडारित बालू – पत्थर को ले जाने के लिए नहीं रोके। इस संबंध में एसोसिएशन के सदस्य पीयूष चक्रवर्ती ने कहा कि 30 सितंबर तक भंडारित बालू व पत्थर हटाने के आदेश के बावजूद पुलिस इसे रोक रही है, ये ठीक नहीं है। सभाधिपति समस्या का शीघ्र समाधान करना होगा। हम इसी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही एसोसिएशन के सदस्यों ने सभाधिपति से मुलाकात कर एक ज्ञापन भी सौंपा है। वहीं इस संबंध में सभाधिपति अरुण से बात करने पर उन्होंने कहा कि भंडारित बालू- पत्थर के खनन करने के मांग की लेकर ट्रैक्टर एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा इस समस्या को लेकर प्रशासन से आगे बात करेंगे।