Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तृणमूल कांग्रेस की ओर से सभाधिपति अरुण घोष को दी गयी शुभकामनाएं।

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

नक्सलबाड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति के पद पर अरुण घोष को मनोनीत किए जाने के बाद से इलाके के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इसी कड़ी में रविवार को नक्सलबाड़ी प्रखंड के मनीराम अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से नक्सलबाड़ी के डीएनटी कालौनी में एक कार्यक्रम का आयोजन कर सभाधिपति अरुण घोष का अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएं दीं गयी। कार्यकर्ताओं द्वारा मनोनीत सभाधिपति अरुण घोष को फूलों के गुलदस्ते भेंट करने के साथ मिठाई भी खिलाई गयी।

इस दौरान मनीराम अंचल अध्यक्ष भानु बर्मन खुशी जाहिर करते हुए बताया की सिलीगुड़ी महकमा परिषद सभाधिपति के पद पर अरुण घोष का मनोनित होने से कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष व उत्साह है। नक्सलबाड़ी इलाके के लिए गर्व की बात है। अरुण घोष के नेतृत्व में आने वाले समय में नक्सलबाड़ी में काफी विकास कार्य होगा। रविवार को कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएं दिया गया। वहीं अरुण घोष ने कहा सभाधिपति पद के लिए मनोनित होंगे ऐसा नहीं सोचा था। परंतु पार्टी ने जो दायित्व दिया है उसे ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा सिलीगुड़ी महकमा इलाके के विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के जनता व सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी नक्सलबाड़ी प्रखंड-02 अध्यक्ष पृथ्वीश राय, मनीराम अंचल अध्यक्ष भानु बर्मन, गौतम घोष, छोटका घोष, विराज सरकार, सजनी सुब्बा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। बता दें कि अगामी 26 जुलाई को सिलीगुड़ी महकुमा परिषद की क्षेत्र संख्या-01 से विजयी उम्मीदवार अरुण घोष सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति पद की राज्य मंत्री अरूप विश्वास, जिला तथा अन्य वरीय तृणमूल कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शपथ लेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *