Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तृणमूल कांग्रेस द्वारा 21 जुलाई 1993 को शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि।

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

नक्सलबाड़ी: गुरुवार को अपर बागडोगरा अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक कार्यक्रम के माध्यम से 21 जुलाई 1993 को पुलिस की गोली से शहीद हुए 13 शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। यह कार्यक्रम अपर बागडोगरा अंचल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष भोलागुहा की मौजूदगी व संजीत महतो उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मौके पर लोगों ने हाथों में काली पट्टी पर बांधकर तृणमूल कांग्रेस के झंडे को झुकाकर रखा था। साथ ही राष्ट्रीय गीत भी गाया गया। इसके अलावा शहीदों की याद में एक मिनट का मौन धारण भी किया गया।

तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ नक्सलबाड़ी-01 अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने बताया कि 21 जुलाई का दिन पश्चिम बंगाल के लिए काला दिन है। उन्होंने बताया जो कार्यकर्ता धर्मतल्ला नहीं जा सके वे आज बागडोगरा में श्रद्धाजंली अर्पित की। इस दौरान तृणमूल अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहीबुल इस्लाम ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा फहराया। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के नक्सलबाड़ी प्रखंड के नेताओं के अलावा तृणमूल कांग्रेस के पंचायत समिति नवनिर्वाचित सदस्य चंदना सिंह ,पंचायत सदस्य उज्जवल शर्मा, संजीव सिन्हा,पुतुल मुर्मु, आशा मिंज ,अनाबिक जोरदार, के अलावा भारी संख्या में युवा व महिलाओं तृणमूल कांग्रेस नक्सलबाड़ी प्रखंड- 01 के अध्यक्ष आनंद घोष, उपाध्यक्ष मनोज चक्रवर्ती मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *