• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ ने अपर बागडोगरा के प्रधान और उपप्रधान को दी शुभकामनाएं।

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, नक्सलबाड़ी।

तृणमूल कांग्रेस नक्सलबाड़ी प्रखंड -1 की ओर से अपर बागडोगरा और लोअर बागडोगरा के नवनिर्वाचित प्रधान और उपप्रधान को संवर्द्धना देने के साथ साथ शुभकामना दी गई। नक्सलबाड़ी प्रकोष्ठ प्रखंड -1 के अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने बताया कि इस बार पंचायत चुनावों में जनता ने भारी मतों से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को विजयी बनाया है, हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे सभी नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ प्रधान और उपप्रधान भी जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। विशेषकर अपर बागडोगरा में तृणमूल कांग्रेस की पंचायत पहली बार बनी है। अपर बागडोगरा के उपप्रधान संजीत महतो उर्फ गुड्डू व माजीद मियां ने बताया कि लोगों को तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित सदस्यों से काफी उम्मीदें हैं और हमारे शीर्ष नेतृत्व की देख रेख में सभी प्रतिनिधि अच्छा काम करेंगे और शिकायत का मौका नहीं देंगे। इस अवसर पर नक्सलबाड़ी प्रखंड -1 के तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंबुज कुमार राय के साथ प्रोफेसर माजीद मियां, कमलेश दुबे, मुकेश सिंह, तपन उपाध्याय, सोयेब अली, भरत राय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *