• Tue. Dec 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

यूनेस्को के द्वारा बंगाल के दुर्गापूजा को मिला विश्व धरोहर के रुप में मान्यता, सिलीगुड़ी में 22 अगस्त को टीएमसी निकालेगी झांकी के साथ जुलूस।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (यूनेस्को) ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के दुर्गोत्सव को विश्व धरोहर का दर्जा दिया है। इसे लेकर राज्य भर में खुशी की लहर है। अब इस खुशी का जश्न मनाने की तैयारी है। राज्य की मुखिया व राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी के आह्वान पर राज्य भर में 22 अगस्त को एक साथ इसका जश्न मनाया जाएगा। यहां सिलीगुड़ी में भी इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव एवं दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल कांग्रेस अध्यक्षा पापिया घोष ने रविवार को पार्टी जिला कार्यालय बिधान भवन में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सब मां-माटी-मानुष की नेत्री ममता बनर्जी के प्रयासों का ही फल है कि पश्चिम बंगाल की ऐतिहासिक संस्कृति को अब जा कर विश्व धरोहर का दर्जा मिला है। इसकी जितनी खुशियां मनाई जाए कम हैं। इससे पश्चिम बंगाल का हरेक वासी गौरवान्वित है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े सात बजे बाघाजतिन पार्क से रंगारंग शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस विशाल शोभा यात्रा में बंगाल की संस्कृति प्रदर्शित करती एक से एक झांकियां भी रहेंगी।

उन्होंने हर किसी से, दल-मत, धर्म-संस्कृति से परे पूरे जोश व उत्साह से इस शोभा यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की है। वहीं इस संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल महिला कांग्रेस नेत्री सुष्मिता सेनगुप्ता, वार्ड पार्षद अभया बोस, दार्जिलिंग जिला तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुंतल रॉय, दार्जिलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद अध्यक्ष निर्णय रॉय व अन्य कई सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *