Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नक्सलबाड़ी के सुकांत स्पोर्टिंग क्लब के संचालन में युवाओं को खेलों की ओर केंद्रित करने के लिए एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन।

सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।

रविवार को नक्सलबाड़ी के रथखोला विधुबाला स्कूल मैदान में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में नक्सलबाड़ी प्रखंड के कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमेें विजयी टीम को 10 हजार रुपये, उपविजेता टीम को 5 हजार रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट गोलकीपर को भी पुरस्कार दिया जाएगा। मौके पर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर खेल की शुरुआत की और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही उन्होंने खेल को कैरियर के रूप में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता की भी वृद्धि होती है। खेल जीवन में महत्वपूर्ण अंग है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। आगे उन्होंने कहा इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान होगा। इस मौके पर नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत प्रधान जयंती किरो, उप प्रधान विश्वजीत घोष, क्लब अध्यक्ष बापी चक्रवर्ती, सुकुमार मलिक, बापन घोष, सत्यनारायण गोस्वामी, सभाधिपति अरूण घोष सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *