विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, नक्सलबाड़ी।
नक्सलबाड़ी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के ओल्डंगी गांव में देशी शराब बनाने की ठेके में छापेमारी की है। नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी मानस दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतर्गत मनीराम ग्राम पंचायत के ओल्डंगी गांव में देशी शराब बनाया जा रहा है । इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने ओल्डगी इलाके में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के तहत करीब 600 लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर दिए गए। हालांकि शराब की ठेके के मालिक पुलिस की आने की सूचना लगते ही मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक स्कूटी को जब्त किया है। वहीं दूसरी ओर खोरीबाड़ी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी मोड़, दोहागुड़ी सहित विभिन्न इलाकों में देशी शराब के विरुद्ध छापेमारी की गयी।
