नक्सलबाड़ी के बड़ामनीराम व लालीजोत से एसएसबी द्वारा 12 मवेशी जब्त किया गया है। साथ ही इस घटना में एक किशोर को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम अविनाश किशान है। वह कुमार सिंह जोत का रहने वाला है।
एसएसबी सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार नेपाल से भारत में तस्करी की जा रही 6 मवेशियों को एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने लालजोत इलाके से जब्त किया है और एसएसबी की 8वीं बटालियन ने बड़ो मोनिरामजोत से 6 मवेशियों के साथ एक किशोर को जब्त किया है। बरामद 12 मवेशियों को नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया है।
सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
नक्सलबाड़ी के बड़ामनीराम व लालीजोत से एसएसबी द्वारा 12 मवेशी जब्त किया गया है। साथ ही इस घटना में एक किशोर को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम अविनाश किशान है। वह कुमार सिंह जोत का रहने वाला है।
एसएसबी सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार नेपाल से भारत में तस्करी की जा रही 6 मवेशियों को एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने लालजोत इलाके से जब्त किया है और एसएसबी की 8वीं बटालियन ने बड़ो मोनिरामजोत से 6 मवेशियों के साथ एक किशोर को जब्त किया है। बरामद 12 मवेशियों को नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया है।
Leave a Reply