सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के रायपाड़ा में तक्षक बरामद होने से इलाके में खलबली मच गई। बताया गया है कि सोमवार रात को इलाके के एक घर में तक्षक घूम रहा था। तक्षक को देखकर इलाके में खलबली मच गई। इस दौरान तक्षक को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर इसकी सूचना टुकरियाझार वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे और तक्षक को बरामद किया।