सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के तत्वावधान में एवं नक्सलबाड़ी थाना के सहयोग से गुरुवार को नक्सलबाड़ी थाना परिसर में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में कुल 91 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 21 की सर्जरी के लिए पहचान की गई है। ऑपरेशन के लिए सिलीगुड़ी लायंस आई सेंटर भेजा जाएगा। साथ ही शिविर में महिलाओं के सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया। वहीं, मरीजों को दवाइयां भी प्रदान की गई। लायंस क्लब के सचिव ने बताया कि यह शिविर माह में एक बार आयोजित की जाती है। इस शिविर में आम लोगों से लेकर पुलिस कर्मियों ने भी अपनी आंखों की जांच कराई। 23 फरवरी को पुनः नक्सलबाड़ी थाने में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर लायंस क्लब के सदस्य नरेंद्र प्रसाद, देबप्रसाद भौमिक, अनिल साहा, प्रह्लाद विश्वास एवं श्यामल ज्वारदार उपस्थित थे।