विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
अरण्य सप्ताह के अवसर पर शारदा विद्यामंदिर हाई स्कूल नक्सलबाड़ी की ओर से फलदार पौधे को वितरित कर पर्यावरण को हरा भरा रखने का संदेश दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए शारदा विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक सुजीत दास ने बताया सेवा ही धर्म है । “एक पेड़ के कई जीवन होते हैं।”
अरण्य सप्ताह के अवसर पर नक्सलबाड़ी शारदा विद्यामंदिर की ओर से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों सहित लगभग 1000 परिवारों को फल के पौधे (आंवला, जैम, सीता फल, लीची, सबेड़ा) वितरित किए गए। साथ ही लगाए पौधे का अगले वर्ष जन्मदिन मनाने का भी आग्रह किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को जहां जगह मिले एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उसकी तब तक देखभाल करनी चाहिए जब तक पौधा बड़ा न हो जाए। आगे उन्होंने कहा कि शुद्ध पर्यावरण पर ही मानव जीवन आश्रित है। पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने जन्म दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। आने वाले समय में लगाए गए पौधे वृक्ष बनकर हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध व स्वच्छ पर्यावरण दे सकें। पौधों के कटान की वजह से भू-जल स्तर भी लगातार गिरता जा रहा है। वायु मंडल में हवा भी प्रदूषित होती जा रही है। जिसकी वजह से जीव-जन्तु सभी को परेशानी हो रही है और लोगों को भी सांस संबंधित बीमारियां भी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को जन्म दिवस या विवाह दिवस में भी एक पेड़ लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करना चाहिए, इससे ही लोगों का भविष्य है।