चंदन मंडल, सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
नक्सलबाड़ी: तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने खोरीबाड़ी प्रखंड के साथ नक्सलबाड़ी प्रखंड के सभी पंचायतों पर परचम लहराया है। इससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। कार्यकर्ताओं का कहना है की जीत मां, माटी और मानुष की जीत है। ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सरकार हरसंभव जनहित में कार्य किया है। मद्देनजर क्षेत्रों के जनता ने एकजुट होकर तृणमूल कांग्रेस को और अधिक मजबूत किया है।
बुधवार को हुए मतगणना में नक्सलबाड़ी प्रखंड के पंचायतों पर तृणमूल कांग्रेस ने परचम लहराया। नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत के कुल 26 वार्ड में टीएमसी 18, भाजपा 4, सीपीएम 2, कांग्रेस 1 तथा निर्दलीय 1 ने जीत दर्ज किया। मनीराम ग्राम पंचायत के कुल 18 वार्ड में टीएमसी 12, भाजपा 5 तथा निर्दलीय 1 ने जीत हासिल किया। हाथीघिस्सा ग्राम पंचायत में कुल 16 वार्ड में टीएमसी 14, भाजपा 1 तथा आदिवासी विकास परिषद 1 वार्ड में जीत दर्ज किया। लोवर बागडोगरा ग्राम पंचायत में कुल 21 वार्ड में टीएमसी 17, भाजपा 3, सीपीएम 1वार्ड में जीत हासिल किया। अपर बागडोगरा ग्राम पंचायत में कुल 21 वार्ड में टीएमसी 11, भाजपा 3, तथा कांग्रेस 7 वार्ड में जीत दर्ज किया। गोसाईंपुर ग्राम पंचायत के कुल 19 वार्ड में टीएमसी 15 तथा भाजपा 4 वार्ड में जीत हासिल किया। वहीं पंचायत समिति के कुल 18 सीटों में 17 पर तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई जबकि भाजपा को 1 सीट ही मिल सकी। वहीं पंचायत समिति सदस्य में कांग्रेस व सीपीएम का खाता भी नहीं खुल सका।