सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी पुलिस ने अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है। नक्सलबाड़ी पुलिस सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को अभियान चलाकर नक्सलबाड़ी के ताराबाड़ी में चेंगा नदी से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया। हालांकि, ट्रैक्टर चालक व अन्य लोग मौके से फरार हो गए। मालूम हो कि नदी से बालू पत्थर लेने पर रोक लगाई गयी है। बावजूद कई लोग नदी से अवैध रूप से बालू ले जा रहे हैं। उनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
