सारस न्यूज, गलगलिया।
भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के नक्सलबाड़ी से पुलिस ने नशीले पदार्थ व नगदी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मिंटू सरकार जो नक्सलबाड़ी के दक्षिण कोटिया जोत पश्चिम बंगाल का निवासी बताया जा रहा है।
जानकारी मिली कि नक्सलबाड़ी के अटल इलाके में मादक पदार्थ की सूचना नक्सलबाड़ी पुलिस को मिली जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी युवक के पास से पुलिस ने 20 ग्राम ब्राउन शुगर, 30 बोतल कफ सिरप और 3 लाख 81 हजार 100 रुपये बरामद किये हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज कर आज सोमवार आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। वहीं नक्सलबाड़ी पुलिस पूरे घटना की जांच में जुटी हुई है।