चंदन मंडल, सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
नक्सलबाड़ी :नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत रथखोला इलाके में एक गृहिणी की हत्या को लेकर नक्सलबाड़ी में महिला से लेकर हर वर्ग के लोगों में रोष व्याप्त है और सभी इस घटना में शामिल आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार की रात को शिवाजी संघ रथखोला की ओर से आरोपियों के विरोध में रथखोला मोड़ से नक्सलबाड़ी थाना तक एक विशाल कैंडल रैली निकाली गयी।
इस दौरान नक्सलबाड़ी थाना में एक ज्ञापन भी सौंपा गया। रैली तथा सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गयी। हालांकि हत्याकांड के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में शिवाजी संघ के सचिव विधुत दास ने बताया कि नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के रथखोला इलाके में ससुराल वालों ने गृहिणी सुनीता दास पाल की लकड़ी की बटम से पीट-पीट कर हत्या कर दी। उन्होंने कहा यह एक बहुत बड़ी घटना है। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इसलिए आज शिवाजी संघ रथखोला की ओर से आरोपियों को फांसी व कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर कैंडल जुलूस निकाला गया। साथ ही इन सब मांगो को लेकर नक्सलबाड़ी थाना को ज्ञापन भी सौंपा गया। आगे उन्होंने कहा मृतका सुनीता दास पाल का पति नेपाल भाग गया है। पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उस आरोपी पति को कड़ी से कड़ी सजा दे इसकी भी मांग की गयी है। उल्लेखनीय है कि बुधवार की देर रात को रथखोला की रहने वाली गृहिणी सुनीता दास पाल की पारिवारिक कलह के चलते उनके ससुराल वालों ने लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी थी। जब स्थानीय लोगों ने उक्त गृहिणी को अस्पताल जाने की कोशिश की, तो ससुराल वालों द्वारा स्थानीय लोगों को भी पीटा गया था। लेकिन तब तक इस घटना में उक्त गृहिणी की जान चली गयी थी। इसके बाद गुस्साए लोगों की भीड़ ने मृतका के ससुर के घर में तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने बाद में कानू पाल सहित परिवार के चार सदस्यों यानी कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

