सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी के कलाबाड़ी संलग्न मेची नदी के तट से बरामद हस्ति शावक की शुक्रवार को मौत हो गई। मालूम हो कि गुरुवार को हस्ति शावक को मेची नदी इलाके में घूमते देखा गया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और हस्ति शावक को बरामद किया। आज कलाबाड़ी बीट कार्यालय में हस्ति शावक की मौत हो गई। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार 15-20 दिन के इस हस्ति शावक को बरामद करने के बाद इलाज किया गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हस्ति शावक की मौत पेट में हुई अल्सर के संक्रमण से हुई है।