
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: स्कूटी और बाइक की टक्कर से स्कूटी चालक की मौत हो गयी है। जबकि बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गए है। यह घटना नक्सलबाड़ी के स्कुलडांगी मोड़ पर घटी है। मृतक का नाम गोपाल टुडू (85) है। वह सेवानिवृत्त शिक्षक थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोपाल टुडू आज बाजार से घर लौट रहे थे, तभी नक्सलबाड़ी के भोगीलराम जोत के स्टेट हाइवे पर एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे ठोकर मार दी। जिसके बाद में स्थानीय लोगों ने गोपाल टुडू को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ घटना में बाइक चालक भी घायल हो गए है। इधर, शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।