सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी नगर निगम के 35 नंबर वार्ड अंतर्गत विवादी क्लब संलग्न राजाहोली इलाके में जोरापानी नदी पर बने पुल पर कब्जा कर कई दुकानदार व्यवसाय कर रहे थे। उन्होंने पुल पर अस्थायी दुकानें भी बना ली थी। नगर निगम द्वारा कई बार दुकान हटाने को कहने के बावजूद उन्होंने वहां से दुकान नहीं हटाई। सोमवार को नगर निगम ने एनजेपी पुलिस के सहयोग से पुल पर बने 3 दुकानों को तोड़ दिया।
आने वाले दिनों में पुल पर दुकानें नहीं लगाने का सख्त हिदायत दी है। वहीं, नगर निगम की इस कार्रवाई से स्थानीय व्यवसायियों में रोष जताया है। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से पुल पर कारोबार कर रहे हैं। दुकान तोड़े जाने से उनका परिवार कैसे चलेगा इसको लेकर उन्होंने रोष व्यक्त किया।