सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
उच्च प्राइमरी स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक और शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक का नाम पंकज कुमार बर्मन है। जानकारी के मुताबिक पंकज कुमार बर्मन सिलीगुड़ी के बर्दकांत विद्यापीठ के संस्कृत शिक्षक हैं। हालांकि, वह कूचबिहार के रहने वाले हैं, लेकिन लंबे समय से वह अपने परिवार के साथ सिलीगुड़ी के 16 नंबर वार्ड अंतर्गत हाकिमपाड़ा में रह रहे है। आमबाड़ी चौकी पुलिस ने आरोपी शिक्षक को शुक्रवार को हाकिमपाड़ा स्थित घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।