विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ीः बुधवार को पश्चिमबंग आशाकर्मी यूनियन की ओर से खोरीबाड़ी बाजार से आशाकर्मियों ने एक विरोध रैली निकाली। यह रैली खोरीबाड़ी बाजार से शुरू होकर खोरीबाड़ी बीडीओ कार्यालय तक परिक्रमा करने के बाद समाप्त हुई। इस संबंध में संगठन की सदस्य सांताना दास ने कहा कि प्रोत्साहन भत्ता नहीं, बल्कि सरकरी मान्यता के साथ 21,000 रुपये वेतन देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होने कहा कि हमारा प्रदर्शन पूरे राज्य में चल रही है। इसी के तहत यह रैली निकाली गई है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता है। तबतक यह आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा।
