चंदन मंडल, सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
नक्सलबाड़ी : ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए रविवार को पश्चिम बंगाल विज्ञान केंद्र नक्सलबाड़ी विज्ञान केंद्र की पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में पश्चिम बंगाल विज्ञान केंद्र नक्सलबाड़ी के रितिक विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए नक्सलबाड़ी के सातभैया में रक्तदान से न सिर्फ किसी की जान बचती है बल्कि सेहत भी सुधरती है। रक्तदान करने वालों पर कोरोना वायरस का संक्रमण भी जल्दी नहीं फैलता है। वहीं कई गंभीर बीमारियों से बचाव के साथ बीपी जैसे आदि बीमारियों की समस्या भी उत्तपन नहीं होती है। आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान किया। उन्होने बताया कोरोना सहित विभिन्न प्रकार के बीमारियों से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिले इसके लिए यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 42 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। एकत्रित किए गए सभी रक्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया । साथ ही रक्तदान कर रहे लोगों को रक्तदान का प्रणाम पत्र भी दिया गया।
