चंदन मंडल, सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
आगामी मंगलवार को पूरा देश आजादी का 76वीं स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इसको लेकर भारत-नेपाल के बॉर्डर पर सख्त पहरेदारी की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के जवानों ने बांग्लादेशी युवक को पकड़ा है। आरोपी का नाम मोहम्मद कौसर बेपारी है। वह थाना बारूरा, जिला कोमिला (बांग्लादेश) का रहने वाला है। उक्त युवक के पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट और नागरिक पहचान पत्र बरामद किया गया।
एसएसबी सूत्रों के मुताबिक, बिना वैध दस्तावेज के भारत से नेपाल में प्रवेश करने के फिराक में था लेकिन इससे पहले ही एसएसबी जवानों ने बांग्लादेशी युवक को पकड़ लिया। एसएसबी की पूछताछ में उक्त युवक ने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश का रहने वाले है। इसके बाद एसएसबी अपनी सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद उक्त बांग्लादेशी युवक को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। खोरीबाड़ी पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त बांग्लादेशी युवक को रविवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। खोरीबाड़ी पुलिस आगे की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।