विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा के पानीटंकी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 327 पर बुधवार को एक बस ने टोटो को टक्कर मार दी। इस घटना में टोटो चालक की मौत हो गई। मृतक टोटो चालक की पहचान कमल रॉय (23 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक पानीटंकी का ही रहने वाला था। स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सिलीगुड़ी से पानीटंकी जाते समय डब्ल्यूबी 76-5090 नंबर की निजी यात्री बस ने अनियंत्रित होकर खड़े दो टोटो को टक्कर मार दी। जिसके चलते एक टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल टोटो चालक को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे गंभीर हालत को देखते हुए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां उस टोटो चालक की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ की। दूसरी ओर, घटना की सूचना मिलते ही पानीटंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और बस को अपने कब्जे में लिया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।