विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत चक्करमारी के एक दुकान से अवैध शराब के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवक का नाम मंटु सिंह (24) है। वह खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत ललकीबाड़ी का निवासी बताया गया है। खोरीबाड़ी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम होली के मद्देनजर खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के अंर्तगत चक्करमारी में एक दुकान में छापेमारी कर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है । अवैध शराब के रूप में बियर, आई बी, आर एस आदि बरामद किये गए हैं जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 7800 रुपये बताई गई है। हिरासत में लिए गए युवक के खिलाफ बंगाल एक्साइज एक्ट के तहत खोरीबाड़ी थाना में मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी कोर्ट में भेज दिया गया है ।
