सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
फूलबाड़ी में एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में बस में सवार कई यात्री घायल हो गये। यह घटना सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के फूलबाड़ी जियागंज इलाके में घटी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक निजी यात्री बस सिलीगुड़ी से कूचबिहार जा रही थी। उसी दौरान जियागंज इलाके में बस अनियंत्रित होकर सामने खड़े एक कंटेनर को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। दूसरी ओर, घटना की सूचना मिलते ही फूलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक गार्ड व एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बरामद कर फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।