Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न जगहों पर अशांति का माहौल, बमबारी से लेकर गोलीबारी और हत्या की घटना को दिया गया अंजाम।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

बंगाल राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न जगहों पर अशांति का माहौल देखा जा रहा है। बमबारी से लेकर गोलीबारी और हत्या की घटना को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कुचबिहार दक्षिण विधानसभा फोलीमारी ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 4 / 38 पर भाजपा पोलिंग एजेंट की कथित तौर पर हत्या कर दी गई है। इस घटना को लेकर इलाका काफी गर्म हो गया है। मृतक भाजपा एजेंट का नाम माधव विश्वास है। भाजपा का आरोप है कि माधव विश्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं बम विस्फोट का भी आरोप है जिसमें भाजपा प्रत्याशी समेत कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी बीच उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर जगतागांव हाई स्कूल के 108 नंबर बूथ पर हंगामे की खबर आयी है।

जानकारी मिली कि बूथ पर हंगामा कर बैलेट पेपर व अन्य सामान जलाने का आरोप है। जिसके बाद मतदान की प्रक्रिया बंद है। बताया गया कि बैलेट बॉक्स को आग के हवाले कर दिया गया है। यही नही बूथ पर लगे सीसीटीवी भी तोड़ दिया गया है। वहीं राजगंज के सन्यासीकाटा जुम्मागछ में मतदान शुरू होते ही हंगामे की खबरे आने लगी। सीपीएम कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों और समर्थकों का आरोप है कि तृणमूल सुबह से ही बूथ संख्या 18/121 को दखल कर मतदान करा रही है। इसके बादबाद इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर बूथ के सामने भीड़ लगाने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची करीब आधे घंटे तक मतदान रुका रहा बाद में फिर दोबारा मतदान शुरू हुआ।

हालांकि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के समर्थकों का कहना है कि यह आरोप बेबुनियाद है। वहीं दिनहाटा के ब्लॉक संख्या 01 के बूथ संख्या 06/130 पर तृणमूल द्वारा तोड़फोड़ एवं आगजनी का आरोप लगा है। जिससे बूथ कर्मी बूथ छोड़कर भाग गए। इसके अलावे हुगली के मरांडी आरामबाग के एक बूथ पर मतदान शुरू होने से पहले ही फायरिंग की घटना सामने आई। जहाँ बूथ सं- 273 पर निर्दलीय उम्मीदवार जहांआरा बेगम के लिए पोलिंग एजेंट बैठाते समय फायरिंग की घटना घटी है। फायरिंग में पोलिंग एजेंट के पैर में गोली लगी है। गोली लगने वाले युवक को आराम बाघ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *