
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी में बंगाल विभाजन की साजिश के खिलाफ बंगाली छात्र व युवा समाज ने आवाज बुलंद की है। आज संगठन के सदस्यों ने सिलीगुड़ी के मुख्य डाकघर के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंगाल विभाजन की साजिश का आरोप लगाते हुए व कई मांगों के समर्थन में बंगाली छात्र समाज और बंगाली युवा समाज संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। उनका विरोध काफी देर तक चला। युवाओं ने कहा बंगाल का बंटवारा कोई नहीं कर सकता है। अगर कोई भी पश्चिम बंगाल को टुकड़ा करने की साजिश या कोशिश की तो हम युवाओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।