Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बागडोगरा एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत के लिए 11 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 15 दिन विमान सेवा रहेगी बंद, ट्रेन में टिकट नहीं

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

बागडोगरा एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत के लिए 11 अप्रैल से 25 अप्रैल तक विमान सेवा ठप रहेगी। जिसके कारण आम यात्रियों की चिंता बढ़ गई है। विमान सेवा ठप होने की घोषणा के साथ ही ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गई है। समस्या यह है कि टिकट नहीं मिल रहे हैं। अभी ही कोलकाता, मुंबई समेत दक्षिण बंगाल की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में टिकट की बुकिंग हो चुकी है। किसी भी ट्रेन में सीट नहीं है। उसके बाद भी टिकट लेने के लिए टिकट काउंटरों पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही है। ई-टिकट कटाने वालों की संख्या भी कम नहीं है। हालांकि अब सिर्फ वेटिंग टिकट ही मिल रही है। वेटिंग टिकट लेने के लिए भी लोग परेशान हैं। जबकि कुछ ट्रेनों में तो वेटिंग टिकट भी मिलना बंद है। पर्यटन के लिए उपयुक्त माने जाने वाले दार्जिलिंग व सिक्किम को केंद्रित कर काफी संख्या में पर्यटक इस क्षेत्र में भ्रमण के लिए आते हैं। विमान सेवा ठप रहने से पर्यटन कारोबार भी प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दार्जिलिंग दौरे के दौरान व्यवसाय जगत के लोगों ने भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर एनजेपी से कोलकाता समेत देश के अन्य भागों में अतिरिक्त ट्रेनें तथा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की मांग की थी।
दूसरी ओर यात्रियों की मांग को देखते हुए नार्थ बंगाल स्टेट बस ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन एनबीएसटीसी की ओर से 10 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया गया है।
एनबीएसटीसी के प्रबंध निदेशक सुनील अग्रवाल ने कहा कि यात्रियों के दबाव से निपटने के लिए कई अतिरिक्त बसें चलाई जा रही है। हालाकि कितनी बसें चलाई जा सकती हैं, इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
इस संबंध में पूसी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया है कि पिछले कुछ समय से यात्रियों का दबाव बढ़ रहा है। एनजेपी से हावड़ा और सियालदह के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाने पर विचार चल रहा है। हालाकि इस पर फैसला उच्च अधिकारी करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *