
विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी : रविवार को श्री श्री ओमा छिन्नमस्ता पंचबटी नाग श्मशान कालीमंदिर कमिटी व लायंस क्लब की संयुक्त तत्वावधान में बागडोगरा हवाईअड्डा इलाके में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवायी और डॉक्टर से सलाह लिया। आयोजित इस शिविर में छात्रों को निःशुल्क दवाइयां व चश्मा प्रदान किया गया। कई लोगों की आंखों की जांच भी की गई। साथ ही मंदिर कमिटी द्वारा श्मशान इलाके में पौधारोपण भी किया गया।