
सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
उत्तर बंगाल समेत पूरे राज्य व देश के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड तथा घने कोहरे का असर एक बार फिर से शनिवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दिल्ली समेत कई जगहों पर हुई बारिश तथा कोहरे से कई विमान समय से उड़ान नहीं भर पाए। इस वजह से नौ फ्लाइट रद्द रही। जबकि 30 विमानों का ही आवागमन हो सका। बागडोगरा एयरपोर्ट के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बागडोगरा एयरपोर्ट से शनिवार को कुल 39 फ्लाइट ऑपरेट होने वाली थी, जबकि 15 फ्लाइट ही एयरपोर्ट पर लैंड कर सकी तथा अन्य जगहों के लिए उड़ान भर सकी। बताया गया कि जो फ्लाइट यहां लैंड की थी, वह यहां से बिना किसी बाधा के टेकऑफ भी कर गई। इस दौरान बागडोगरा एयरपोर्ट पर कुल 3348 विमान यात्रियों का आवागमन हुआ। इनमें 1796 यात्री अन्य जगहों से बागडोगरा एयरपोर्ट आए तथा 1552 यात्री अन्य जगहों के लिए यहां से गए।