Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ब्रिगेड चलो कार्यक्रम को ले तृणमूल कांग्रेस की पथ सभा आयोजित, निकाली गई रैली।

चंदन मंडल, सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।

खोरीबाड़ी : 21 जुलाई को ब्रिगेड चलो कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की पानीटंकी में एक पथ सभा आयोजित की गयी। इसके साथ ही पानीटंकी में एक रैली भी निकाली गई। यह रैली पानीटंकी बस स्टैंड से शुरू होकर विभिन्न जगहों का परिक्रमा कर खत्म किया गया। पथसभा की अध्यक्षता सिलीगुड़ी महकमा परिषद खोरीबाड़ी-बुढागंज क्षेत्र संख्या 06 से तृणमूल कांग्रेस की विजयी उम्मीदवार किशोरी मोहन सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं ने की। 21 जुलाई का महत्व तृणमूल कांग्रेस के लिए कितना है इसे लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने प्रकाश डाला। मौके पर किशोरी मोहन सिंह ने कहा कि पिछले 2 सालों से कोविड-19 (कोरोना वायरस ) के कारण यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था और मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम का संचालन वर्चुअली करती थी। इस बार शहीद दिवस पर रैली फिर से बड़े स्तर पर आयोजित करेगी। उन्होंने कहा 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतल्ला में विक्टोरिया हाउस के सामने फिर से ऐतिहासिक शहीद दिवस रैली होगी। इसको सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी स्तर कार्यकर्ताओं से सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही कार्यकर्ता व लोगों को जाने के लिए आग्रह भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा 21 जुलाई 1993 को कांग्रेस में रहते हुए ममता के राइटर्स (राज्य सचिवालय) अभियान के दौरान 13 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस फायरिंग में मौत हो गयी थी। इन कार्यकर्ताओं की याद में तृणमूल प्रत्येक वर्ष 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती है और रैली के माध्यम से एक तरह का वार्षिक शक्ति प्रदर्शन होता है। आगे उन्होंने कहा इस बार तृणमूल कांग्रेस ने कारपोरेशन चुनाव, तृस्तरीय पंचायत चुनावों के साथ जी.टी.ए क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। इस कारण सिलीगुड़ी और आस पास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग ब्रिगेड जाने को उत्सुक हैं। हिरण्मय राय ने कहा कि जो तृणमूल कांग्रेस के शहीद हैं उनकी याद में प्रति वर्ष यह समावेश कोलकाता ब्रिग्रेड में होता है।इस बार हमने हर चुनावों में जीत हासिल की है इसलिए लोगों में ब्रिगेड जाने को लेकर काफी उत्साह है। अरिजीत देवनाथ ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस बार बहुत ज्यादा कार्यकर्ता ब्रिगेड पहुंच रहें हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *