Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भविष्य बताने के नाम पर ठगने वाले कॉल सेंटर गिरोह का सिलीगुड़ी पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 महिला सहित 9 लोग को किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की पानीटंकी चौकी पुलिस ने पंजाबीपाड़ा में भविष्य बताने के नाम लोगों को ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का खुलासा किया है। आज पानीटंकी चौकी की पुलिस ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन थाना के साथ मिलकर उक्त कॉल सेंटर में अभियान चलाकर 6 महिला सहित 9 लोगों को हिरासत में लिया है।

बताते चलें कि 15 जुलाई को डीडी और एसओजी की टीम ने डिजिटल मीडिया के जरिये एस्ट्रोलॉजी की आड़ में कॉल सेंटर का खुलासा किया था। जहां से 21 महिला और 29 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें संस्थान के मालिक गौरव सक्सेना और मैनेजर आशीष चौरसिया भी शामिल थे। हाल ही में गौरव सक्सेना और मैनेजर आशीष चौरसिया बेल पर रिहा हुए थे। जिसके बाद पुलिस को पता लगा कि गौरव सक्सेना ने फिर से किसी अन्य नाम का सहारा लेकर पांजाबीपाड़ा के उसी बिल्डिंग के दूसरी मंजिल पर नए सिरे से धंधा शुरू किया है।

जानकारी मिलते ही पानीटंकी चौकी की ओसी पप्पू सिंह के नेतृत्व में सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने एक बार फिर अभियान चलाया। इस दौरान उक्त कॉल सेंटर से कुल 9 लोगों को हिरासत में लिया गया। जिसमें मैनेजर आशीष चौरसिया भी शामिल है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौरव सक्सेना और मैनेजर आशीष चौरसिया ने नाम बदलकर लोगों का भविष्य बताने के नाम पर ठगने का काम फिर से शुरू किया है। हालांकि, गौरव सक्सेना के पास एस्ट्रोलॉजी का लाइसेंस (स्ट्रीफिकेट) है। जिस वजह से वह कोर्ट से बेल पर रिहा हो जा रहे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *