चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, खोरीबाड़ी।
खोरीबाड़ी: बंगाल में हुए स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में राज्य के उद्योग, संसदीय कार्य तथा पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी 21 करोड़ से अधिक की नकदी बरामदगी होने पर रविवार को रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल महिला मोर्चा भाजपा की ओर से बतासी में विरोध रैली निकाली गई। यह रैली बतासी भाजपा पार्टी कार्यालय से निकालने के बाद विभिन्न जगहों का परिक्रमा करने के बाद खत्म किया गया। इसके बाद बतासी मोड़ पर पार्थ चटर्जी का पुतला भी फूंका गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता व पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई।

इस संबंध में खोरीबाड़ी प्रखंड की 2 नंबर पंचायत समिति के सदस्य व रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल के पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष मनीषा सरकार ने पत्रकारों से कहा तृणमूल की सरकार व नेता बेलगाम आतंक कर रहे हैं और बेरोजगार युवाओं के साथ खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल नेता बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के बजाय 21 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला करके घर में धन भर रहा है। दलाल पार्थ चटर्जी ने नौकरी के नाम पर दलाली खाया है। उन्होंने कहा ऐसे टीएमसी नेता नौकरी का दलाली के नाम पर पैसा खा रहे हैं और पढ़े लिखे युवा बेरोजगार बैठे हुए हैं। यह भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर ऐसे भ्रष्टचार नेता के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले दिनों में भाजपा वृहद् आंदोलन करने को विवश होंगे। उन्होंने कहा हालांकि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया है। हम सब यही चाहते हैं कि ऐसी टीमएमसी दलाल को कड़ी से कड़ी सजा मिले। वहीं रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल के किसान मोर्चा अध्यक्ष संजय मंडल ने कहा कि दलाल टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी ने जो शिक्षक के योग्य नहीं है उनसे पैसा खाकर उन्हें शिक्षक बना दिया गया है। इसलिए आज बंगाल में विद्यार्थी को अंब्रेला का स्पेलिंग मालूम नहीं है। आज पश्चिम बंगाल में विद्यार्थी अंब्रेला का स्पेलिंग में ‘यू’ से शुरू करने के बजाय ‘ए’ से बताते हैं। इस विरोध रैली में रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोला नाथ सिद्धा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष माणिक सिंह, भाजपा जिला सचिव बबीता क्षेत्री, महिला मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीषा सरकार, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजय मंडल, संगठनों के नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा समर्थक मौजूद थे।
