विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी: भारत नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी बस स्टैंड में एक अज्ञात वृद्ध का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह स्थानीय लोगो ने उक्त वृद्ध का शव को देखा। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पानीटंकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा है। स्थानीय निवासी कुमार छेत्री ने कहा कि दो-तीन दिन पहले वृद्ध को इलाके में देखा गया था। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाया था।