चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, खोरीबाड़ी।
● पंचायत ने अवागमन के लिए भरी थी बालू, जोरदार बारिश के सामने हुआ ढेर।
खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत अंतर्गत डांगुजोत से देवीगंज जोड़ने वाली सड़क पर स्थित जल निकासी की कलवट भारी वाहनों के चलने से कई महीनों पहले टूट गई थी। इसके बाद पंचायत की ओर से राहगीरों की आवाजाही के लिए लिए बालू गिराया गया था। बीते जून महीने में कई दिनों से जोरदार हुई बारिश ने बालू को बहा ले गई है। जिसके कारण आवागमन बाधित रही। इसके बाद रांगमुनि के स्थानीय लोगों ने बांस का चचरी पुल आवागमन के लिए बनाया है। जिस पर सिर्फ पैदल बाइक का आगमन हो रहा है। चार पहिया की वाहनों की इस सड़क से आवाजाही नहीं होने से लोग बिहार के गलगलिया की सड़क तथा बिन्नाबाड़ी पंचायत के अन्य सड़को से होकर आगमन करते हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया यह कलवट टूट जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही दुर्घटना का भी आशंका बनी हुई है। रात के अंधेरे में कोई भी वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकता है। बावजूद प्रशासन मौन धारण करके बैठे हुए हैं।
