विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी : गोरखा रेजिमेंट के जवान शहीद संजय उरांव और उनके साथियों की याद में आज अपर बागडोगरा कमलपुर से लेकर पानीघाटा मोड़ बागडोगरा तक एक मोमबत्ती यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों की आखें नम थी लोग निःशब्द थे। कमलपुर वासियों को यकीन ही नही हो रहा कि उनका दुलारा संजय अब इस दुनिया मे नही है। संजय उरांव और उनके साथी प्राकृतिक आपदा भूस्खलन का शिकार 2 जुलाई को मणिपुर में हो गये। शिक्षक अंबुज राय ने बताया कि संजय उरांव युवाओं के प्रेरणा श्रोत थे। बागडोगरा निवासी रोबिन दे ने बताया कि संजय शुरू से ही बहुत होनहार बालक था बहुत अच्छा एथलीट थे, लोग उन्हें मिल्खा सिंह के नाम से भी पुकारते थे।
