विशेष संवाददाता, सारस न्यूज, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी : मंगलवार को माकपा के 14 सूत्री मांगों के समर्थन में नक्सलबाड़ी बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है। इससे पूर्व माकपा ने नक्सलबाड़ी घाटानी मोड़ से नक्सलबाड़ी बीडीओ कार्यालय तक एक रैली निकाली। इसके बाद 100 दिन के कार्य चालु रखने और बकाया भुगतान , एसएससी व टेट भ्रष्टाचारियों को सजा, भू-माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, नक्सलबाड़ी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमनेट कार्य शुरू करने, डीआई फंड भूमि हस्तांतरण, चाय श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी और श्रमिकों को पट्टे के भुगतान सहित कुल 14 सूत्री मांगों के समर्थन में नक्सलबाड़ी के बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में जिला कमेटी के सदस्य गौतम घोष ने कहा कि नक्सलबाड़ी के सुदूर इलाकों के विभिन्न मुद्दों पर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया है। अगर हमारी मांगें जल्द ही पूरी नहीं की गई तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा ।