सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने चोरी के मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम विश्वजीत हालदार, रॉकी राय और श्रीनंद सरकार है। बताया जाता है कि रीना मंडल नामक एक महिला पेशे से चाय दुकान चलाती है। जिस वजह से वह खपरैल मोड़ स्थित एक किराये के मकान में रहती है। जबकि उसका रामनगर इलाके स्थित घर खाली रहता है। वह बीच-बीच में जाकर अपना घर देख कर वापस किराये के मकान में आ जाती थी। एक महीने बाद जब वह रविवार को घर गई तो उनका होश उड़ गया। घर के अंदर से टीवी, फ्रीज, सोफा समेत सब कुछ चोरी हो गया था। इसके बाद रीना मंडल माटीगाड़ा थाना में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई। मिली शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन चोर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। मंगलवार को तीनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।