
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: रात के अंधेरे में रेत की खनन के दौरान पुलिस ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है। बताया गया कि बागडोगरा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि तारबांधा इलाके में बालासन नदी से अवैध रूप से रेत की तस्करी की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने अभियान चलाकर रेत से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। हालांकि इस दौरान बालू माफिया भागने में सफल रहा। पुलिस ने जब्त बालू लदे ट्रैक्टर को थाने लाई है। पुलिस आगे की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।