Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल में भाजपा की ओर से एक विशाल विजय जुलूस का किया गया आयोजन।

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

खोरीबाड़ी : रानीगंज- बिन्नाबाड़ी मंडल भाजपा की ओर से एक विशाल विजय जुलूस निकाला गया। यह विजय जुलूस पानीटंकी-शिमुलतला से पानीटंकी बाजार, दूधगेट सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर खत्म किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। अबीर गुलाल उड़ाए गए। एक दूसरे को इस जीत की बधाई देते देखे गए। विजय जुलूस में कार्यकर्ताओं ने मोदी और जय श्री राम के नारे लगाते हुए डीजे की धुन पर नाचते गाते तथा अबीर गुलाल उड़ाते रहे।

विजय जुलूस में सिलीगुड़ी महकुमा परिषद रानीगंज-बिन्नाबाड़ी क्षेत्र संख्या 5 से विजयी भाजपा उम्मीदवार अजय उरांव, बूथ संख्या -1 से पंचायत विजयी उम्मीदवार बिमला छेत्री, भवेश चंद्र राय, राजेन बर्मन, माणिक सिंह, दिलीप महंत, माधव राय, बबीता छेत्री शामिल थे। अजय उरांव ने कहा मुझे जीत का श्रेय भाजपा की सरकार में अब तक हुए विकास की कार्यों को बताया। उन्होंने कहा जनता ने एकजुटता के साथ मुझपर भरोसा किया। जाती, धर्म, दल, परिवार से ऊपर उठकर विकास को जनता ने वोट किया और मुझे विजयी बनाया। उन्होंने देश के यशस्वी पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भजपा अध्यक्ष, रक्षामंत्री, पार्टी के शीर्ष नेताओं के प्रति आभार जताया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *