Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रानीडंगा एसएसबी की ओर से नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी रानीडंगा द्वारा निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय लंगराडूबा ( सीमा चौकी लंगराडूबा के कार्यक्षेत्र ) में आयोजित किया गया। शिविर में 127 पशुओं की चिकित्सा जांच की गई, जिसमें 71 गाय, 16 भैंस, 103, बकरी, 03 डॉग, 44 बछड़ा एवं 60 अन्य छोटे बड़े पशुओं का निशुल्क उपचार किया गया।

शिविर में कुल 48 पशुपालकों ने अपने-अपने पशुओं से सम्बंधित परामर्श लिए एवं मुफ्त में दवा का भी लाभ उठाया। वहीं चिकित्सक डॉक्टर विक्टो साहा कमांडेंट ( वेटरनरी ) ने जनता के साथ संवाद में बताया कि मौसम के अनुकूल पशुओं पर प्रभाव पड़ता है। जिससे तरह तरह बीमारी पैदा होती है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पशुओं का उपचार करना एवं लोगों को पशुओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इस शिविर के आयोजन से लोगों में हर्ष का माहौल था जिसके लिए लोगों ने एसएसबी की सराहना की एवं भविष्य में सहयोग देने का वचन दिया। इस कार्यक्रम में एसएसबी के अधिकारी डॉक्टर विक्टो साहा कमांडेंट ( वेटरनरी ), क्षेत्रक मुख्यालय रानीडंगा, अरुण ब्याला (उप कमांडेंट), 41 वीं वाहिनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लंगराडूबा के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अफजल हुसैन, लंगराडूबा वार्ड सदस्य मोहम्मद रेसुद्दीन व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *