सारस न्यूज, गलगलिया।
टाउन थाना की एएलटीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लहराचौक के समीप सोमवार की शाम एक टैंपू में छापेमारी कर 211 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एएलटीएफ प्रभारी सह सब इंस्पेक्टर शाहनवाज खान व एएसआई संजय यादव ने लहराचौक के समीप से टेंपु को दबोच लिया। टेंपो की तलाशी लेने के दौरान भारी मात्रा में बीयर और अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जिसके बाद पुलिस ने दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर मयेबुल हक लहरा चौक व सुरज कुमार भरदार विशनपुर निवासी बताया गया है। पुलिस के पुछ-ताछ में बताया कि शराब जिले से सटे बंगाल के रामपुर से खरीद कर विशनपुर ले जा रहे थे।
इसी दौरान पुलिस ने दबोच लिया। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद एएलटीएफ टीम को अलर्ट कर कार्रवाही किया गया।वहीं गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कारवाई में जुटी हुई है।