चंदन मंडल, सारस न्यूज़, खोरीबाड़ी।
● विशेष आवश्यकता वाले लोग जरूरी कागजात दिखाकर कर सकते हैं आवाजाही
खोरीबाड़ी में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर भारत-नेपाल सीमा के पानीटंकी को रविवार 26 जून तक सील कर दिया गया है। बताते चलें कि पंचायत चुनाव के लिए रविवार को मतदान होना है। इसके मद्देनजर प्रशासन के निदेशानुसार पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर एसएसबी 41 वीं वाहिनी द्वारा 48 घंटों के लिए यानी शुक्रवार से भारत-नेपाल सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। ताकि कोई भी सीमा पर किसी भी प्रकार के गलत मंसूबों को बल देने वालों के मनोबल को कुचला जा सके व भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर राष्ट्र विरोधी तत्व किसी गलत कार्य को अंजाम न दे सके। एसएसबी के अधिकारी ने कहा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने व भारत-नेपाल सीमा पर अपराधिक गतिविधियों पर शिकंजा कसने को लेकर एसएसबी पूरी तरह से चौकस है। उन्होंने कहा चुनाव को लेकर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए भारत-नेपाल सीमा की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी द्वारा सख्त पहरेदारी भी की जा रही है। साथ ही स्तंभ संबंधी मुद्दों से निपटने के साथ-साथ अतिक्रमण हटाने व अराजक तत्वों के घुसपैठ को रोकने के लिए एसएसबी पूरी तरह से मुस्तैद है, ताकि भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर राष्ट्र विरोधी तत्व किसी गलत कार्य को अंजाम न दे सके। भारत-नेपाल की खुली सीमा होने की वजह से कोई अराजक तत्व प्रवेश न करे, इसको लेकर दोनों देशों की जांच एजेंसियों द्वारा भी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बता दें कि भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच बैठक भी कुछ दिन पूर्व एसएसबी कैंप में हुई थी, जिसमें चुनाव के 48 घंटे पूर्व ही सीमा को सील करने का निर्णय लिया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक सुचारू रूप से चुनाव संपन्न होने को लेकर खोरीबाड़ी क्षेत्र से सटे नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। इस दौरान विशेष आवश्यकता वाले लोग जरूरी कागजात दिखाकर आवाजाही कर सकते हैं। आगामी रविवार को खोरीबाड़ी में मतदान संपन्न होने के बाद आवागमन पहले की तरह सामान्य कर दिया जायेगा। एसएसबी की 41 वीं वाहिनी द्वारा भारत नेपाल सीमा क्षेत्रों पर गश्त बढ़ा दी गई है और सीमा पर एसएसबी अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं।