विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी : श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से जावरा टी स्टेट डिवीजन इलाके में जरूरतमंद लोगों के बीच पोशाक वितरित किया गया। इस संबंध में श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी के सदस्य वीरेन कर्मकार ने बताया कि एक तो कोरोना के बढ़ते प्रकोप से इलाके के जरूरतमंदों के बीच काफी समस्या है। वहीं दूसरी ओर पिछले कई दिनों से इलाके में अधिक ठंड के इजाफे से लोग काफी परेशान है। इसको देखते हुए आज जरूरतमंदों के बीच नक्सलबाड़ी जावरा टी स्टेट डिवीजन इलाके में 150 पीस फुलपैंट, 225 पीस चादर, 150 पीस ओढ़ना, 160 जोड़ी जूता जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया। वहीं ठंड के मौसम में चादर आदि पाकर लोग काफी खुशी व्यक्त करते हुए श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी का आभार व्यक्त किया। उन्होने बताया श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से समय-समय पर जनहित में कार्य का आयोजन होता रहता है। वहीं पोशाक पाकर लोग नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी विजय अग्रवाल, ममता चिकबड़ाइक, नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम के उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, उपसचिव भास्कर राय, कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन, वीरेन कर्मकार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।
