सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सड़क दुर्घटना में एक पुलिसकर्मी व एक सिविक वालंटियर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि घोषपुकुर चौकी की पुलिसकर्मी शुभंकर राय व सिविक वालंटियर सद्दाम हुसैन घोषपुकुर से बाइक से फूलबाड़ी की ओर किसी जरूरी काम से आ रहे थे। तभी कमला चाय बागान इलाके में एक चारपहिया वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। इधर, सूचना मिलने के बाद घोषपुकुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें बरामद कर फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल ले गई। बाद में गंभीर हालत में उन्हें सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम भेज दिया गया। घोषपुकुर चौकी की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस ने चार पहिया वाहन को भी जब्त कर लिया है।