सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
कुछ दिनों पहले सिलीगुड़ी 18 नंबर वार्ड अंतर्गत खुदीराम कॉलोनी इलाके में भयावह अग्निकांड की घटना घटी थी। जिसमें कई घर आग के आगोश में जाकर जल कर राख हो गये थे। इस मुश्किल घड़ी में भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने इन परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
दिल्ली से अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचते ही सांसद राजू बिष्ट आज शाम 18 नंबर वार्ड खुदीराम खुदीराम कॉलोनी में आगजनी वाली घटनास्थल का निरीक्षण किया। मुआयना के दौरान सांसद ने पीड़ित परिवारों को 5 हजार रूपये करके आर्थिक मदद दी।