शहर के वार्ड नंबर 29 में एपीसी सरणी सड़क का काम शुरू होने के बाद अचानक बंद हो गया। जिसके बाद वार्ड के माकपा पार्षद शरदेंदु चक्रवर्ती ने सिलीगुड़ी नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में इसकी शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद बुधवार को मेयर गौतम देव ने उक्त वार्ड का परिदर्शन किया। बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड की मीटिंग में वार्ड नंबर- 29 के माकपा पार्षद शरदेंदु चक्रवर्ती ने शिकायत की थी कि उसके वार्ड के एपीसी सरणी में सड़क का काम शुरू हुआ था। परंतु काम पूरा होने से पहले ही अचनाक बंद कर दिया गया। इसी शिकायत के बाद मेयर गौतम देव ने वार्ड नंबर 29 के माकपा पार्षद शरदेंदु चक्रवर्ती और वार्ड नंबर 4 के चेयरमैन जयंत साहा के साथ एपीसी सरणी इलाके का दौरा किया। इस दौरान मेयर ने सड़क का काम क्यों रुका है इसकी जांच पड़ताल की।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
शहर के वार्ड नंबर 29 में एपीसी सरणी सड़क का काम शुरू होने के बाद अचानक बंद हो गया। जिसके बाद वार्ड के माकपा पार्षद शरदेंदु चक्रवर्ती ने सिलीगुड़ी नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में इसकी शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद बुधवार को मेयर गौतम देव ने उक्त वार्ड का परिदर्शन किया। बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड की मीटिंग में वार्ड नंबर- 29 के माकपा पार्षद शरदेंदु चक्रवर्ती ने शिकायत की थी कि उसके वार्ड के एपीसी सरणी में सड़क का काम शुरू हुआ था। परंतु काम पूरा होने से पहले ही अचनाक बंद कर दिया गया। इसी शिकायत के बाद मेयर गौतम देव ने वार्ड नंबर 29 के माकपा पार्षद शरदेंदु चक्रवर्ती और वार्ड नंबर 4 के चेयरमैन जयंत साहा के साथ एपीसी सरणी इलाके का दौरा किया। इस दौरान मेयर ने सड़क का काम क्यों रुका है इसकी जांच पड़ताल की।
Leave a Reply