सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी में लगातार हो रही मूसलधार बारिश में एक विशालकाय पेड़ गिर पड़ा। यह पेड़ सिलीगुड़ी के निकट सुकना में एनएच-55 पर गिरा। इस सड़क पर एक विशालाकाय पेड़ गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना सुकना संलग्न मोड़ गांव चाय बागान के पास घटी है। मृतकों के नाम राकेश छेत्री और प्रणव छेत्री है। इन दोनों की दार्जिलिंग के सोनादा के निवासी के रुप में पहचान हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार दो युवक किसी काम के सिलसिले में स्कूटी से दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी आए थे। इसके बाद शाम को घर लौटते वक्त मोड़ गांव चाय बागान के पास अचानक विशालाकाय एक पेड़ उनके ऊपर गिर गया। जिसके चलते मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या देखी गई।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान नगर पुलिस, जंक्शन टैफिक गार्ड और ट्रैफिक एडीसीपी पूर्णिमा शेर्पा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही दमकल कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे है। दमकल कर्मियों की मदद से पेड़ को हटाकर शवों को बरामद किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
