सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।
रविवार को सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित काली मंदिर के पास लैंडस्लाइड हुआ है। एक भारी चट्टान सड़क किनारे कार पर गिर पड़ी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, पर चमात्कारिक रुप से कार में सवार सभी लाेग बाल-बाल बच गए।
दरअसल, सिलीगुड़ी से एक परिवार कार से सेवक काली मंदिर में मां के दर्शन-पूजा को गया था। कार रोड़ पर खड़ी कर पूरा परिवार मंदिर की सीढि़यों से चढ़कर पूजा कर ही रहा था कि यह दुर्घटना हो गई। परिवार के लोगों ने तेज आवाज सुनी। जब मंदिर से लौटे तो कार की हालत देखकर दंग रह गए। चट्टान कार पर गिरी थी, और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर उल्टी पड़ी थी। परिवार ने कहा कि मां काली के आशीर्वाद से आज पूरा परिवार बच गया। कुछ ही मिनटों पहले पूरा परिवार इसी कार में सवार था। कार की हालत देखकर कहा जा सकता है कि कुछ समय की देरी हो गई होती तो परिवार का इस दुर्घटना में बच पाना नामुमकिन था।